प्रदेश के कई स्थानों से मजदूर कर रहे पलायन,सिंगरौली मे भोजन करा कर आगे किया गया रवाना, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
135

सिंगरौली – कोविड 19 कोरोना वायरस वायरस वैश्विक महामारी के रोकथाम के लिए पूरे देश में को लाक डाउन किया गया है ऐसी परिस्थिति में कंपनियों में कार्य ठप होने से वहां से मजदूर अपने घर की ओर पलायन कर रहे हैं । कई राज्यों के लोग दूसरे प्रदेशों में कार्य करने गए थे लेकिन कार्य ठप होने से मजदूर लॉक डाउन में फसे हुए है लेकिन उनका पलायन अभी भी जारी है । मध्य प्रदेश के सागर भोपाल अन्य जिले से कई मजदूर पैदल ही चलकर सात दिनों में कई किलोमीटर की लम्बी दूरी तय कर सिंगरौली के बॉर्डर से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले मे पैदल जाते समय उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि कंपनियां बंद हो गई हैंऔर हम सभी का रोजगार खत्म हो गया जिससे हम लोग भुखमरी के कगार पर आ गए हैं तो हम लोग अपने घर की तरफ झारखंड राज्य के गढ़वा नगर पलामू जिले में जा रहे हैं । पैदल जा रहे मजदूरो को अफसरी मिफताउल हक ने मजदूरों को कराया भोजन नगर पालिक निगम वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद अफसरी तथा मिफताऊल हक द्वारा सभी श्रमिकों को बिस्किट नमकीन दिया गया साथ ही साथ झिगुरदा परियोजना मे स्थापित खाना बैंक यंग बी ग्रेड की तरफ से सभी मजदूरों को भोजन कराकर आगे के लिये रवाना किया गया।

गोबिन्द राज, ब्यूरो संवाद न्यूज सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here