मध्‍य प्रदेश के हजार राजपत्रित अधिकारियों को ऑनलाईन दिया गया कोविड 19 प्रशिक्षण, शाजापुर से सचिन रायकवार की रिपोर्ट

0
80

शाजापुर। मध्‍य प्रदेश संचालनालय लोक अभियोजन ने आज दिनांक 26/07/2020 को ऑनलाईन वेबिनार के माध्‍यम से कोविड 19 के संक्रमण से बचाव एवं कार्यालयीन कार्य के सुचारू संचालन हेतु अवेयरनेस प्रशिक्षण आयोजित किया।


जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, प्रशिक्षण में श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक म0प्र0 लोक अभियोजन मुख्‍य अतिथि रहे तथा डॉ0 प्रमेन्‍द्र सिंह ठाकुर, अधीक्षक एम0वाय0 चिकित्‍सालय, इंदौर मुख्‍य वक्‍ता एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन मोहम्‍मद अकरम शेख, डीपीओ, इंदौर द्वारा किया गया तथा प्रशिक्षण की रूपरेखा श्रीमती मोसमी तिवारी, प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, म0प्र0 लोक अभियोजन द्वारा तैयार की गई। प्रशिक्षण में शाजापुर जिले के समस्त अभियोजन अधिकारियों सहित म0प्र0 लोक अभियोजन के समस्‍त उपसंचालक, जिला अभियोजन अधिकारी, अतिरिक्‍त जिला अभियोजन अधिकारी एवं समस्‍त सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारियों ने सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्‍त किया।
श्रीमती मोसमी तिवारी, प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, संचालनालय लोक अभियोजन म0प्र0 द्वारा बताया गया कि , जिस तरह कोविड 19 महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है। ऐसे कठिन समय में हमें और अधिक सावधानी रखने की आवश्‍यकता है ताकि हम सुरक्षित रहते हुए अपने दायित्‍वों का उचित निर्वहन कर सकें। इसलिए वर्तमान स्थिति की गंभीरता को समझते हुए इस ऑनलाईन कोविड 19 प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है जिसमें डॉ0 प्रमेन्‍द्र सिंह ठाकुर द्वारा कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु कई महत्‍वपूर्ण जानकारियां दी गईं जिसका पालन कर सभी अधिकारी स्‍वयं को सुरक्षित रखते हुए अपने कर्तव्‍यों का निर्वहन कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी अधिकारीगण द्वारा डीपीओ श्री शेख के माध्‍यम से डॉ0 ठाकुर से प्रश्‍न भी पुछे गये जिनका उचित समाधान डॉ0 ठाकुर द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण उपरांत श्रीमती मोसमी तिवारी द्वारा आभार प्रकट किया गया। उनके द्वारा समस्‍त अधिकारियों तथा मुख्‍य प्रशिक्षक डॉ0 प्रमेन्‍द्र सिंह ठाकुर साहब को धन्‍यवाद प्रेषित करते हुए कहा गया कि आज डॉ0 साहब जो कार्य कर रहे हैं वह ईश्‍वर तुल्‍य है और इस व्‍यस्‍त समय में से डॉ0 ठाकुर ने जो समय निकाल कर हमें मार्गदर्शन दिया इसके लिए हम पूरे विभाग की ओर से उनका हृदय से धन्‍यवाद अर्पित करते हैं। साथ ही उन्‍होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित कराने के लिए महानिदेशक/संचालक श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा जी को धन्‍यवाद अर्पित किया कि उन्‍हीं के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संभव हो सका।

श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक म0प्र0 लोक अभियोजन ने अपने उद्बोधन में म0प्र0 लोक अभियोजन के समस्‍त अधिकारियों से डॉ0 ठाकुर द्वारा दिये गये निर्देशों का ठीक से पालन करने को कहा जिससे हम सभी इस महामारी से स्‍वयं को सुरक्षित रखते हुए बिना किसी विघ्‍न के अपने कार्यों को ठीक से निर्वहन कर सकें। उन्‍होंने विभाग द्वारा चलाये जा रहे ”फिट एण्‍ड फास्‍ट प्रॉसिक्‍यूशन” एवं ”ग्रीन एण्‍ड क्‍लीन अभियोजन” अभियान की चर्चा करते हुए बताया कि इन अभियानों को प्रारम्‍भ करने का मुख्‍य उद्देश्‍य यह है कि हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता, कार्यकुशलता एवं शारीरिक दक्षता को मजबूत कर सकें जिससे हम स्‍वस्‍थ रहते हुए लम्‍बे समय तक कार्य कर सकें। उन्‍होंने सभी अधिकारियों को सलाह दी कि‍ कोरोना को गंभीरता से लें, इससे डरें नहीं लेकिन इससे चौबीसों घण्‍टे सावधान रहें क्‍योंकि हम अपनी सावधानी से ही इस महामारी से बच सकते हैं।

सचिन रायकवार, शाजापुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here