’लोगों के लिए आदर्श है कोरोना वारियर्स -एसपी’मोरवा में कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
97

सिगरौली – तीन महीनों में जिला सिगरौली कोरोना के संक्रमण से बहुत हद तक सुरक्षित रहा। इसके लिए कोरोना वारियर्स बधाई के पात्र हैं। यह अन्य लोगों के लिए भी आदर्श हैं। यह कहना था सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्री टी के विद्यार्थी का। उन्होंने बताया कि कोरोना वारियर्स ने सही समय पर सूचना देकर कोरोना को फैलने से रोकने में अपनी भूमिका निभाई है। यह इनकी परिश्रम का नतीजा है कि अनलॉक 1 के पहले चरण में भी अन्य जगहों की उपेक्षा सिंगरौली जिले में संक्रमित लोगों की संख्या काफी कम है। यह सभी के लिए सौभाग्य की बात है। मोरवा में आयोजित कोरोना वारियर्स के सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब लॉक डाउन प्रारंभिक स्तर पर था और पूरे देश में कोरोना के संक्रमण बढ़ते जा रहे थेए उस समय कोरोना वारियर्स की गतिविधियों के द्वारा जिले में संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए उठाए गए कदम सार्थक रहे। अब जब अनलॉक 1 समाप्ति की ओर हैए इस समय कई छात्रए मजदूरए स्थानीय लोग पलायन कर हाटपाट क्षेत्र से जिले में आ रहे हैं फिर भी यहां अन्य जगहों की उपेक्षा संक्रमण की संख्या काफी कम है। इसके लिए गली मोहल्ले से लेकर ग्रामीण अंचलों तक बनाए गए कोरोना वारियर्स की भूमिका अहम है। क्योंकि उनके द्वारा जानकारियां उपलब्ध कराकर संक्रमण फैलने से रोकने का प्रयत्न किया गया है। उनको घरो में कोरेनटाईन कराया जा रहा है वहीं लोगों को संबोधित करते हुए एसडीओपी नीरज नामदेव ने कहा कि स्थानीय स्तर पर लोगों को पुलिस से जोड़कर कोरोना के खिलाफ लड़ने का अच्छा और सफल प्रयास किया गया। इसके लिए समय.समय पर पुलिस अधीक्षक महोदय का निर्देश प्राप्त होता रहा जिसपर तत्परता दिखाते हुए कोरोना की लड़ाई में हम जुड़े रहे। वहीं मंच संचालन कर रहे मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रशासन से ज्यादा लोगों की भूमिका रही। उनके द्वारा दी जा रही सूचनाओं के आधार पर प्रतिदिन बाहर से आए लोगों को होम कोरोनटाईन किया गया। इससे हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बहुत हद तक सफल रहे हैं। निरीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना योद्धाओं ने घर से रोटी बनाकर लोगों की सेवा की है। जगह.जगह लोगों और राहगीरों को भोजन और व्यवस्थाएं देकर इन्होंने मानवता का परिचय दिया है। उनका यह कार्य अतुल्य है।सम्मान समारोह के उपलक्ष में पुलिस अधीक्षक ने सभागार में उपस्थित सभी कोरोना वारियर्स को श्रीफल व गमछा भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंदे एसडीओपी मोरवा नीरज नामदेव, मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी,नवानगर थाना प्रभारी यूपी सिंहए यातायात प्रभारी रविंद्र दिवेदी, आर आई आशीष तिवारीए गोरबी चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार समेत थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

गोबिन्द राज, ब्यूरो संवाद न्यूज सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here