रीवा 13 मई 2020. कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है लॉकडाउन के कारण देश के कई प्रदेशों में मध्यप्रदेश के हजारों-हजार श्रमिक फंसे हुए हैं इनमें बड़ी संख्या में रीवा संभाग के श्रमिक भी शामिल हैं। मध्यप्रदेश सरकार की विशेष पहल एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सह्दयता से केन्द्र सरकार तथा भारतीय रेलवे के सहयोग से इन मजदूरों की घर वापसी हो रही है। इसी क्रम में आज रीवा रेलवे स्टेशन में भरूच गुजरात से विशेष ट्रेन श्रमिकों को लेकर पहुंची। रेलवे स्टेशन में रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव एवं आईजी चंचल शेखर ने श्रमिकों से बातचीत कर हालचाल जाना और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, कलेक्टर बसंत कुर्रे, एसपी आबिद खान भी उपस्थित रहे।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिये कि आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संबंधित जनों को बसों से भेजने की व्यवस्था करायें। आगंतुकों को खाना, पानी की समुचित व्यवस्था भी करायें। उन्होंने कहा कि सभी लोग 15 दिनों तक होम क्वारेंटाइन रहें तथा संबंधित गांव या शहर का कोई भी व्यक्ति इनके संपर्क में न आये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम क्वारेंटाइन पूरी होने के बाद पुन: जांच की जाय तथा स्वस्थ्य पाये जाने पर इन्हें बाहर निकलने की अनुमति दी जाय।
उल्लेखनीय है कि आज भरूच से आने वाली विशेष ट्रेन से रीवा जिले के 131, सतना जिले के 103, सीधी जिले के 160 तथा सिंगरौली जिले के 106 श्रमिकों सहित कुल 500 मजदूरों को उनके गन्तव्य स्थल के लिए विशेष बसों से रवाना किया गया। इसी तरह आज 13 मई को पनवेल से रीवा आने वाले विशेष ट्रेन में रीवा जिले के 200, सतना जिले के 144, सीधी जिले के 188 तथा सिंगरौली जिले के 60 श्रमिकों सहित सतारा से विशेष ट्रेन में रीवा जिले के 102, सतना जिले के 05, सीधी जिले के 56 तथा सिंगरौली जिले के 151 मजदूरों का आगमन हो रहा है।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...