0
526


“सरस्वती शिशु मंदिर देवतालाब का उत्कृष्ट रहा परीक्षा परिणाम”

देवतालाब से प्रमोद सिंह की रिपोर्ट..

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवतालाब का परीक्षा परिणाम विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी उत्कृष्ट रहा।विद्यालय की हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 76 छात्र प्रथम एवं 24 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। उत्कृष्ट छात्रों में अशी मिश्रा 89.5%,मोहित मिश्रा 88%, निधी पांडेय 88%,आराधना मिश्रा 85%,अंशु मिश्रा 86%, विनीत पटेल 83%,विकास पटेल 82%, ओमनारायण द्विवेदी ने 82% अंक प्राप्त किया।इसी तरह हाई स्कूल परीक्षा में भी छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसमें 85% छात्र उत्तीर्ण हुए।ग्रामीण क्षेत्र के छात्र अजीत राज मिश्रा 95%,अर्पणा गुप्ता 94%,अनुष्का शुक्ला 94%,बालकृष्ण गुप्ता 93%,अजीत वर्मा 93.4%,रोहित साकेत 93%, मानेंद्र आदिवासी 92%,किशन बंशल 91.8%,उत्कर्ष दुबे 90.6%,निकिता गौतम 91% सहित अन्य छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय के पताका को लहराया है।विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम से अभिभावकों एवं छात्रों में खुशी का माहौल निर्मित है।इस परिणाम के लिए विद्यालय के व्यवस्थापक रामसांचे मिश्र,अध्यक्ष डॉ ब्रह्म विद्या मिश्र,प्राचार्य रावेन्द्र शर्मा,यल वी मिश्रा, आर० वी ० पांडेय,अरुण केवट,जयप्रकाश मिश्र,आशुतोष त्रिपाठी,पत्रकार एस०के० कुसमाकर,प्रमोद सिंह,अमृतलाल गुप्ता,भगवान दास देवा भारती,कान्हा दीक्षित,विकास पाठक,नीरज गुप्ता,देवतालाब भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चंदेल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनमानस ने सफल छात्र/छात्राओं को हार्दिक बधाइयां देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here