श्री राठी ने आमजनों से किया आव्हान सर्दी-बुखार होने पर
टेलीमेडीशन सेंटर पर कॉल कर ले सकते हैं ,मास्क पहनकर ही बाहर निकलें
दमोह : – कलेक्टर तरुण राठी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया है, बाजार खोलने की छूट दी गई है, पर शाम 07 बजे से प्रात: 07 बजे तक कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर मेडीकल आवश्यकता/शासकीय कार्य को छोड़कर आवाजाही नहीं करेगा। उन्होंने कहा प्रत्येक व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनकर ही निकलें।
श्री राठी ने कहा कोई भी व्यक्ति बाहर से आये वे लोग होम क्वारंटाइन रहें और निर्देशों का पालन करें। यह आमजन हित में है। यह भी कहा है, बगैर जरूरी काम के आमजन घर से बाहर न निकलें। श्री राठी ने कहा है, आवश्यक होने से बाहर जाने पर मॉस्क का उपयोग जरूर करें। उन्होंने कहा बीमार व्यक्ति की दवा के लिये भी बाहर शहरों में जाने की जरूरत नहीं है, दमोह में ही व्यवस्था की गई है, जारी नंबर का उपयोग किया जाये। इस हेतु अनुमति नही मांगी जाये। दवाइयों के लिये अनिल कोटवानी 9425095707 एवं अजय मोदी 9425454678 पर संपर्क किया जाये।
उन्होंने जिलेवासियों से आग्रह किया है भीड़-भाड़ जगहों पर न जायें, ए.टी.एम का उपयोग करने पर सेनीटाईजर का उपयोग करें, मास्क डिटॉल या गर्म पानी से धोये, कम से कम दो मास्क रखें। साथ ही आरोग्य सेतु एप को मोबाईल में इन्सटाल करने का आग्रह किया है। श्री राठी ने कहा है, आमजन के लिए यह एप बहुत ही उपयोगी होगा।
कलेक्टर श्री राठी ने आमजनों से कहा है कोरोना जंग को जीतने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन अति-आवश्यक है। यह भी कहा है कोई भी व्यक्ति बाहर से आये तो उसकी सूचना जिला स्तरीय कंट्रोल रूम को जरूर दी जायें नंबर 7587986606 है। साथ ही टेलीमेडीशन सेंटर का अधिकाधिक उपयोग करने की अपील भी की है। श्री राठी ने कहा है आमजन सर्दी-खांसी बुखार की समस्या जाती है, तो वे टेलीमेडीशन सेंटर पर कॉल कर सलाह ले सकते हैं।
टेलीमेडीशन सेंटर नंबर इस प्रकार है, ब्लाक पथरिया मोबाईल नबंर 8815992492, ब्लाक दमोह 9755285655, ब्लाक पटेरा 8815508322, ब्लाक हिण्डोरिया 8815992492, ब्लाक तेंदूखेड़ा 8815984242, ब्लाक हटा 8815984242, ब्लाक जबेरा 8815989025, एवं यह नम्बर भी 8815995129 जारी किए गये है।