दमोह/हटा – पंचकल्याणक प्रतिष्ठा गजरथ एवं विश्व शांति महायज्ञ महामस्ताभिषेक 2022 को लेकर शुक्रवार को उप काशी “हटा” के प्रसिद्ध मॉं चंडी मंदिर मे “सामाजिक सरोकार समिति” के तत्वाधान में वृहद सर्व समाज की बैठक का आयोजन किया गया।
सर्व समाज की बैठक में सभी समाजों के प्रतिनिधियों ने पंचकल्याणक प्रतिष्ठा गजरथ एवं विश्व शांति महायज्ञ महा मस्तकाभिषेक 2022 महा महोत्सव जो कुंडलपुर में आयोजित होने जा रहा है, महा महोत्सव को लेकर अपनी बात रखी एवं महा महोत्सव में पूर्ण रूप से अपना सहयोग और सहभागिता निभाने की बात कही।
जिसमें सामाजिक सरोकार समिति प्रभारी सिद्धार्थ मलैया, सह प्रभारी विवेक अग्रवाल, हटा तहसील प्रभारी हरिराम पांडेय, हटा विधायक पीएल तंतुवाय, हरिशंकर पांडे, पूर्व विधायक उमादेवी खटीक, पूर्व मंत्री राजा पटेरिया, पुष्पेंद्र हजारी, कुंडलपुर कमेटी उपाध्यक्ष देवेंद्र सेठ, रूपचंद्र जैन, मां चंडी देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष बी.के दुबे, रामनाथ राय, शहजाद हुसैन, संदीप राय, सुरेश नामदेव, चंद्रभान पटेल, बृजेश गुप्ता, पंडित नरेंद्र पंडा, डॉ मनोज तिवारी, मजीद खान जामा मस्जिद सदर, निक्की ताम्रकार, धीरज करोसिया, वीर अरोड़ा, राज बाबू विश्वकर्मा, राजाराम साहू के साथ हटा नगर के सभी समाजों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।