सेठ ननकूराम की अंतिम यात्रा में भारी संख्या में शामिल हुए नगरवासी,हनुमना से सम्पति दास गुप्ता की रिपोर्ट

    0
    249

    हनुमना* मऊगंज विधानसभा क्षेत्र से चार बार निर्दलीय चुनाव लड़ चुके सेठ ननकू राम गुप्ता के कल 14:00 सितंबर को हुए असामयिक निधन के बाद 15 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से निकाली गई शोभायात्रा में भारी संख्या में नगर के लोगों ने भाग लेकर अंतिम विदाई दी। ।

    उल्लेखनीय है कि चार बार मऊगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके सेठ ननकू राम गुप्त का 14 सितंबर को शाम 6:00 बजे बीमारी के चलते निधन हो गया था उनके निधन की खबर सुनते ही मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना तथा विंध्य में जनसंघ के संस्थापक तथा लोकतंत्र सेनानी वरिष्ठ भाजपा नेता सरयू प्रसाद वैद्य सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने उनके घर पहुंच कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों को ढाढस बंधाते हुए परमात्मा से असह्य दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की थी । आज उनके घर से निकाली गई शोभायात्रा में विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों से जुड़े नागरिकों के साथ भारी संख्या में नगर वासियों ने सम्मिलित होकर अंतिम विदाई दी। उल्लेख करना आवश्यक है कि स्वर्गीय सेठ ननकू राम अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में की थी उनकी चुनाव लड़ने की उत्कट आकांक्षा ने कांग्रेस सहित विभिन्न दालों में टिकट की मारामारी को देखते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया और चार बार मऊगंज विधानसभा क्षेत्र से लगातार विधानसभा का चुनाव लड़ कर क्षेत्र के लिए अपने आप में मिसाल बने इसके अतिरिक्त वे नगर परिषद का भी चुनाव लड़ चुके थे श्रद्धांजलि देने वाले प्रमुख लोगों में कांग्रेश के मंडलम अध्यक्ष हरिनारायण गुप्त नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता केशव गुप्ता समाजसेवी अखिलेश गुप्ता दुदुन गुप्ता एडवोकेट कमल नयन केसरी विट्ठलदास केसरी राजेश सोनी परिषद हनुमना के निवर्तमान उपाध्यक्ष मोहनलाल कचर पूर्व उपाध्यक्ष भरत लाल केसरी वाहन संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील शुक्ला पूर्व मंडल अध्यक्ष मातेश्वरी पांडे वंश गोपाल तिवारी श्रीधर पयासी भाजपा मंडल महामंत्री ज्योति केसरी एसआरपी कॉलेज हनुमाना के उपाध्यक्ष रह चुके विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री संजू केसरी तथा निशांक केसरी वरिष्ठ पत्रकार संपत्ति दासगुप्ता रामनिवास केसरी ओम प्रकाश उपाख्य मुंडे श्याम बाबू गुप्ता आनंद मिश्रा प्रमोद बर्मन अनुसूइया सोनी आदि ने श्रद्धांजलि देते हुए मृत आत्मा की शांति की कामना परमात्मा से की है

    सम्पति दास गुप्ता

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here