सिंगरौली – जिले के कलेक्टर केवीएस चौधरी व पुलिस कप्तान तुषार कान्त विद्यार्थी ने बुधवार सायं खनहना स्थित मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश सीमा पर पहुंच चेकपोस्ट का लिया जायजा एवं वहां ड्यूटी मे तैनात पुलिसकर्मियों को थरमस वितरित किया। इस दौरान एसडीओपी मोरवा नीरज नामदेव एवं मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह सदल बल मौजूद रहे। गौरतलब है कि मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित अंतर्राज्यीय सीमा चेक पॉइंट मोरवा कस्बे से करीब 10 व मुख्यालय से 35 किमी दूर है। वर्तमान में लॉक डाउन के दौरान जिले की सीमाएं पूरी तरह सील हैं। मोरवा थाना क्षेत्र के खनहना बैरियर पर आवश्यक सेवाओंए जारी पास को छोड़ कर जिले की सीमा में बाहरी लोगो प्रवेश बंद है। जिसका पालन कराने के लिये मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन पर एमपी यूपी बॉर्डर पर मोरवा थाने के पुलिस कर्मियों के साथ एसएफ के जवान व मेडिकल टीम रात दिन ड्यूटी कर रही हैं। बॉर्डर पर तैनात हुए पुलिस बल तेज धूपए लू एवं तूफान में भी डटकर कोरोना संक्रमण काल में लोगों को बचाने में जुटा हुआ है। परिवार से दूर होकर कठिन परिस्थितियों में भी ड्यूटी करते हुए पुलिसकर्मी की कार्यप्रणाली से संतुष्ट दिखे कलेक्टर एवं एसपी ने तैनात कर्मियों का हौसला बढ़ाया एवं संक्रमण से बचने के लिए थरमस बांटे।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...