पुलिस अधीक्षक श्री तेनीवार के निर्देशन में पुलिस विभाग ने 50 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 13250 चालान राशि जमा की

0
51

पुलिस अधीक्षक श्री तेनीवार के निर्देशन में
पुलिस विभाग ने 50 वाहनों पर
चालानी कार्यवाही कर 13250 चालान राशि जमा की

दमोह : 30 सितम्बर 2021
पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत पुलिस विभाग ने 206 वाहनो को चैक कर 50 वाहनो पर चालानी कार्यवाही कर कुल 13250 रूपये चालान राशि जमा की है।
पुलिस विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार दमोह के थाना हटा में 10 वाहन चैक कर 01 वाहन, थाना गैसाबाद में 35 वाहन चैक कर 12 वाहन, थाना कुम्हारी में 17 वाहन चैक कर 04 वाहन, थाना रजपुरा में 15 वाहन चैक कर 02 वाहन, थाना मगरोन में 28 वाहन चैक कर 08 वाहन, थाना नोहटा में 045 वाहन चैक कर 11 वाहन, थाना तारादेही में 15 वाहन चैक कर 03 वाहन, थाना कोतवाली में 21 वाहन चैक कर 04 वाहन, थाना दमोह देहात में 20 वाहन चैक कर 05 वाहनो पर चालानी कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध थाना प्रभारी पथरिया को जानकारी मिलने पर ग्राम बरखेडा में आरोपी मुकेश पिता छोटेलाल राजपूत उम्र 32 साल निण्चिरोला के पास से 40 लाल मसाला शराब कीमती 4000 रूपये अवैध रूप से लिये मिला जिसे जप्त कर अपराध क्रमांक 582/21 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

मास्क नहीं लगाने वाले 24 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई
आज 2400 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया

दमोह : 30 सितम्बर 2021
            जिला कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के निर्देश पर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अपर कलेक्टर नाथूराम गौड़ ने बताया मास्क नहीं लगाने पर आज 24 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर 2400 रूपये अधिरोपित जुर्माना वसूला गया। कार्यवाही के दौरान दमोह में 5, हटा में 3, पथरिया में 2, तेंदूखेड़ा में 4, बटियागढ़ में 2 तथा पटेरा में 8 व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया।
             इसी प्रकार वाहनों के संबंध में की गई चलानी कार्रवाई के तहत आज हटा में 5 व्यक्तियों पर 1250 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here