20 मई से बजारो का संचालन सुबह 9 बजे से शांय 5 बजे तक,बिना मस्क लगाये घर से बाहर निकलना किया गया प्रतिबंधित,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिर्पोट

0
241

सिंगरौली 19 मई 2020/जिला स्तरीय आपदा प्रबंध समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिसमें लाकडान फेस 4 में रियायत दिये जाने के संबंध विस्तृत चर्चा उपरान्त निर्णय लिये गये। बैठक के दौरान विधायक सिंगरौली श्री रामलल्लू बैस, देवसर विधानसभा विधायक श्री सुभाष वर्मा, चितरंगी विधानसभा के विधायक श्री अमर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष विरेन्द्र गोयल, कलेक्टर श्री केवीएस .एस. चौधरी, पुलिस अधीक्षक टी.के.विघार्थी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज, नगर निगम आयुक्त शिवेन्द्र सिंह सहायक कलेक्टर संघप्रिय, एसडीएम ऋषि पवार, मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी आरपी पटेल, कार्यपालन यंत्री अजीत सिंह बघेल, श्यामलाल धुर्वे, ज्ञानेन्द्र आदि उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के द्वारा उपस्थित सदस्यो को इस आशय से अवगत कराया गया कि जिले मे 19 वर्षीय पुरूष निवासी ग्राम रमडिहा पोस्ट लमसराय तहसील चितरंगी 15 मई को मुम्बई से उत्तर प्रदेष के घोरावल के रास्ते से अपने गाव आया था। अस्वास्थ्य होने के कारण 16 मई को जिला चिकित्सालय में संबंधित को भर्ती कराया गया था ओर उसी सैम्पल जबलपुर भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट पाजीटिव मिली है। संबंधित व्यक्ति के बेहतर चिकित्सा व्यवस्था हेतु मेडिकल कालेज रीवा भेजा गया है। तथा संबंधित ग्राम की बसाहट को कंन्टेनमेंट ऐरिया घोषित किया गया है।
कलेक्टर ने बताया कि हमारा जिला ग्रीन जोन आता है फिर भी प्रति दिन बड़ी संख्या में बाहर फसे श्रमिको का आगमन हो रहा है। जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हे 14 दिनो के लिए होम क्वारेनटाईन कराया जा रहा है। हमें अभी लगातार अंग्रीम आदेशो तक सोसल डिस्टेसिंग का पालन कराना होगा। जिसके तहत चर्चा उपरान्त प्रशासन की गईड लाईन के दायरे मे बाजारो का समय प्रातः 9 बजे से शायं 5 बजे तक निर्धारित किये जाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा अन्य कार्यो के लिए पूर्व मे दिये गये निर्देशो को यथावात रखा गया ।
बैठक के दौरान पेयजल व्यवस्था के साथ साथ विद्युत व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। तथा पंचायत द्वारा संचालित मनरेगा के कार्य एवं अन्य शासकीय निर्माण कार्यो के साथ साथ रेत के खनन, लोडिंग मे अधिक से अधिक श्रमिको को नियोजित कराने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक टी.के विद्यार्थी के द्वारा सम्मनित जन प्रतिनिधियो को जिले की कानून व्यवस्था के साथ साथ जिले की सीमा मे लगाये गये चेकपोस्टो तथा बाहर से आने जाने वाले व्यक्तियो की चेकिंग के संबंध में अवगत कराया गया।

गोबिन्द राज, ब्यूरो संवाद न्यूज सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here